विज्ञान भैरव तंत्र - विधि 74
[ "हे शक्ति , समस्त तेजोमय अंतरिक्ष मेरे सिर में ही समाहित है , ऐसा भाव करो ." ]
पहला चरण : सोते समय , जब तुम सोने जाओ तो बिस्तर पर लेट जाओ , आंखें बंद कर लो और महसूस करो कि तुम्हारे पांव कहां हैं . अगर तुम छह फीट लंबे हो या पांच फीट हो , बस यह महसूस करो कि तुम्हारे पांव कहां हैं , उनकी सीमा क्या है . और फिर भाव करो कि मेरी लंबाई छह इंच बढ़ गई है , मैं छह इंच और लंबा हो गया हूं . आंखें बंद किये बस यह भाव करो . कल्पना में महसूस करो कि मेरी लंबाई छह इंच बढ़ गई है .
फिर दूसरा चरण : अपने सिर को अनुभव करो वह कहां है , भीतर-भीतर अनुभव करो कि वह कहां है . और फिर भाव करो कि सिर भी छह इंच बड़ा हो गया है . अगर तुम इतना कर सके तो बात बहुत आसान हो जाएगी , फिर उसे और भी बड़ा करो , भाव करो कि तुम बारह फीट लंबे हो गए हो और तुम पूरे कमरे में फ़ैल गए हो . अब तुम अपनी कल्पना में दीवारों को छू रहे हो ; तुमने पूरे कमरे को भर दिया है . और क्रमशः भाव करो कि तुम इतने फ़ैल गए हो कि पूरा मकान तुम्हारे अंदर आ गया है . और एक बार तुमने भाव करना जान लिया तो यह बहुत आसान है . अगर तुम छह इंच बढ़ सकते हो तो कितना भी बढ़ सकते हो . अगर तुम भाव कर सके कि मैं पांच फीट नहीं , छह फीट लंबा हूं तो फिर कुछ भी कठिन नहीं है . तब यह विधि बहुत ही आसान है .
पहले तीन दिन लंबे होने का भाव करो और फिर तीन दिन भाव करो कि कि मैं इतना बड़ा हो गया हूं कि कमरे को भर दिया है . यह केवल कल्पना का प्रशिक्षण है . और फिर तीन दिन यह भाव करो कि मैंने फ़ैल कर पूरे घर को घेर लिया है ; फिर तीन दिन भाव करो कि मैं आकाश हो गया हूं . तब यह विधि बहुत ही आसान हो जाएगी : तब तुम आंखें बंद करके अनुभव कर सकते हो कि सारा आकाश , सारा अंतरिक्ष तुम्हारे सिर में समाहित है . और जिस क्षण तुम्हें यह अनुभव होता है , मन विलीन होने लगता है . क्योंकि मन बहुत क्षुद्रता में जीता है . आकाश जैसे विस्तार में मन नहीं टिक सकता ; वह खो जाता है . इस महाविस्तार में मन असंभव है . मन क्षुद्र और सीमित में ही हो सकता है ; इतने विराट आकाश में मन को जीने के लिए जगह ही नहीं मिलती है.
पहला चरण : सोते समय , जब तुम सोने जाओ तो बिस्तर पर लेट जाओ , आंखें बंद कर लो और महसूस करो कि तुम्हारे पांव कहां हैं . अगर तुम छह फीट लंबे हो या पांच फीट हो , बस यह महसूस करो कि तुम्हारे पांव कहां हैं , उनकी सीमा क्या है . और फिर भाव करो कि मेरी लंबाई छह इंच बढ़ गई है , मैं छह इंच और लंबा हो गया हूं . आंखें बंद किये बस यह भाव करो . कल्पना में महसूस करो कि मेरी लंबाई छह इंच बढ़ गई है .
फिर दूसरा चरण : अपने सिर को अनुभव करो वह कहां है , भीतर-भीतर अनुभव करो कि वह कहां है . और फिर भाव करो कि सिर भी छह इंच बड़ा हो गया है . अगर तुम इतना कर सके तो बात बहुत आसान हो जाएगी , फिर उसे और भी बड़ा करो , भाव करो कि तुम बारह फीट लंबे हो गए हो और तुम पूरे कमरे में फ़ैल गए हो . अब तुम अपनी कल्पना में दीवारों को छू रहे हो ; तुमने पूरे कमरे को भर दिया है . और क्रमशः भाव करो कि तुम इतने फ़ैल गए हो कि पूरा मकान तुम्हारे अंदर आ गया है . और एक बार तुमने भाव करना जान लिया तो यह बहुत आसान है . अगर तुम छह इंच बढ़ सकते हो तो कितना भी बढ़ सकते हो . अगर तुम भाव कर सके कि मैं पांच फीट नहीं , छह फीट लंबा हूं तो फिर कुछ भी कठिन नहीं है . तब यह विधि बहुत ही आसान है .
पहले तीन दिन लंबे होने का भाव करो और फिर तीन दिन भाव करो कि कि मैं इतना बड़ा हो गया हूं कि कमरे को भर दिया है . यह केवल कल्पना का प्रशिक्षण है . और फिर तीन दिन यह भाव करो कि मैंने फ़ैल कर पूरे घर को घेर लिया है ; फिर तीन दिन भाव करो कि मैं आकाश हो गया हूं . तब यह विधि बहुत ही आसान हो जाएगी : तब तुम आंखें बंद करके अनुभव कर सकते हो कि सारा आकाश , सारा अंतरिक्ष तुम्हारे सिर में समाहित है . और जिस क्षण तुम्हें यह अनुभव होता है , मन विलीन होने लगता है . क्योंकि मन बहुत क्षुद्रता में जीता है . आकाश जैसे विस्तार में मन नहीं टिक सकता ; वह खो जाता है . इस महाविस्तार में मन असंभव है . मन क्षुद्र और सीमित में ही हो सकता है ; इतने विराट आकाश में मन को जीने के लिए जगह ही नहीं मिलती है.
No comments