• Latest Posts

    धार्मिक व्यक्ति की परिभाषा - ओशो

    Definition of religious person - Osho


    धार्मिक व्यक्ति की परिभाषा - ओशो 

            परम धार्मिक को तुम पहचान न सकोगे। वह करीब-करीव अधार्मिक मालू म होगा क्योंकि धर्म की परिभाषा-रोज मंदिर जाए, पूजा करे, घंटा वजाए, सत्यना रायण की कथा करवाए, मोहल्ले गांव में शोरगुल मचाए, रामलीला करवाए कि रा सलीला करवाए| तुम्हारे धर्म की परिभाषा क्रियाकांड की परिभाषा है। धार्मिक व्यकि त तुम्हें करीब-करीव नास्तिक मालूम पड़ेगा। 

            कुछ आश्चर्य नहीं, कि हिंदुओं ने महावीर को नास्तिक कहा है, बुद्ध को नास्तिक क हा है। स्वाभाविक लगता है। क्योंकि इन दोनों व्यक्तियों ने सब क्रियाकांड तोड़ दिया । बुद्ध ने तो एक दफे भी भूल कर भगवान का नाम भी नहीं लिया। क्या नाम लेना पश्चिम के एक वहूत बाड़ इतिहासविद एच. जी. वेल्स ने लिखा है गौतम बुद्ध के सं बंध में, कि देअर हैज वीन नेव्हर सच । गाड-लाइक मैन एंड सो गाडलेस संसार के इतिहास में गौतम बुद्ध जैसा ईश्वर-विहीन, ईश्वर जैसा व्यक्ति दूसरा नहीं हुआ है। यही तो परिभाषा है धार्मिक व्यक्ति की| वह ईश्वर जैसा होगा और ईश्वर-विही न होगा। जिसको तुम धर्म कह रहो, वह पाखंड है। वह धर्म नहीं है, वह धोखा है। धोखा तो __ उसके जीवन में नहीं होगा। इसलिए तुम्हारी परिभाषा में वह धार्मिक मालूम न हो

    - ओशो

    No comments