• Latest Posts

    क्रोध के दर्शन से क्रोध की ऊर्जा का रूपांतरण - ओशो

    Transforming the energy of anger from the sight of anger - Osho


     क्रोध के दर्शन से क्रोध की ऊर्जा का रूपांतरण - ओशो 

    जब क्रोध आए तो दो-चार गहरी सांसें लेना और क्रोध के साक्षी बनना। क्रोध न तो करना ही और न क्रोध से लड़ना ही। क्रोध को देखना। क्रोध के दर्शन से क्रोध की ऊर्जा (इनर्जी) क्षमा में रूपांतरित हो जाती है। पूछोगे क्यों? ऐसे ही जैसे 100 डिग्री तापमान पर पानी वाष्पीभूत हो जाता है। या, ऐसे ही जैसे हाइड्रोजन और आक्सीजन के मिलने से जल निर्मित हो जाता है।

     - ओशो 

    No comments