• Latest Posts

    ब्रह्म का मौन-संगीत - ओशो

    Brahms-Silent-Music-Osho

     

    ब्रह्म का मौन-संगीत - ओशो 

    ध्वनि से ध्वनिशून्यता में जाना मार्ग है। धीरे-धीरे ओऽम् जैसी ध्वनि का सुर उच्चार करो। और जैसे ध्वनिशून्यता में प्रवेश करे वैसे ही तुम भी कर जाओ, या किन्हीं दो ध्वनियों के अंतराल में ठहरो। और तुम स्वयं ध्वनिशून्यता हो जाओगे। या, एक झरने की अनवरत ध्वनि में नहाओ—या किसी अन्य की। या, कानों में अंगुलियां डालकर सब ध्वनियों की उदगम ध्वनि को सुनो। और तब अकस्मात तुम्हारे ऊपर ब्रह्म के मौन-संगीत का विस्फोट हो जाएगा। किसी भी ढंग से ध्वनि-शून्यता के खड्ड में गिर जाओ और तुम प्रभु को पा लोगे।

     - ओशो 

    No comments